स्थान – सितारगंज
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
सितारगंज में रात को तेज गति से मुख्य चौराहे से खटीमा की और जा रहा डंपर बिजली के पोल से टकराकर खाद की दुकान में घुसा। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण दुकान में नौकरों के ना होने के कारण। बड़ा हादसा होने से टला।
उधम सिंह नगर जनपद में वाहनों के तेज रफ्तार के कारण हो रहे हादसों में लगाम नहीं लग पा रही है। आज सितारगंज में रात्रि 8 बजे के लगभग शहर के मुख्य चौक से खटीमा की ओर तेज गति से जा रहा एक खाली डंपर यूपी 53 ए टी 7896 अचानक बेकाबू होकर। बिजली के खंभे से टकराते हुए खाद की दुकान में घुस गया। बिजली के खंभे से टकराने के कारण बिजली के तार टूट गए और शहर की बिजली गुल हो गई। डंपर के दुकान में घुसने की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी होने लगी। ड्राइवर डंपर को वहीं दुकान में छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी ने दूसरा ड्राइवर बुलाकर डंपर को दुकान से बाहर निकलवाया। दुकान स्वामी विपिन मित्तल का कहना है कि आज मंगलवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक बंदी होती है जिसके चलते दुकान में स्टाफ की कमी थी। जिसका डंपर दुकान में घुसा लेकिन फिर भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। थोड़ा बहुत सामान का नुकसान हुआ है। यह डंपर सितारगंज में ही गुरु नानक नगरी के पास बरा का बताया जा रहा है।