स्कीइंग खिलाड़ियों को उचित इलाज करने की व्यवस्था न होने से परेशान हो रहे हैं परिजन। 8 फरवरी से 10 फरवरी तक औली में आयोजित नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम से खेल रहे विक्रम सिंह पवार अभ्यास के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे 6 फरवरी को अभ्यास के दौरान विक्रम पवार को काफी चोट लगी थी उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर किया गया लेकिन खिलाड़ियों के प्रति उत्तराखंड सरकार की उदासीनता इसी से देखी जाती है कि अभी तक विक्रम सिंह का सही इलाज नहीं हो पाया है उनके परिवार जन इधर-उधर भटक कर विक्रम का इलाज कर रहे हैं

विक्रम सिंह के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक पूरा खर्चा इलाज में लगा दिया गया है उनको उम्मीद है कि उत्तराखंड सरकार उनकी मदद करेगी और उनके बेटे को उचित इलाज मिलेगा। विक्रम पवार का इलाज कर रहे डॉक्टर जीवन सिंह चुफाल का कहना है कि बुधवार को विक्रम का ऑपरेशन किया जाएगा । उत्तराखंड टीम के कोच अजय भट्ट का कहना है कि उनके द्वारा काफी प्रयास किया गया है कि विक्रम को उसके इलाज की धन राशि प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि सरकार से इस पूरे मसले पर वार्ता भी की जाएगी और भविष्य में खिलाड़ियों पर चोट लगने के बाद उसके इलाज हेतु उचित व्यवस्था भी बनाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों के परिवार को किसी भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here