जोशीमठ विकासखंड के अलग-अलग जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है जिससे जंगल धू-धू कर जल रहे हैं और वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन वन विभाग अभी तक आग पर काबू नहीं पा सका है।

हालांकि अभी फायर सीजन आने में काफी समय है लेकिन उससे पहले ही इस बार जोशीमठ विकासखंड के कई जंगलों में आग लग चुकी है जो वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है वही जोशीमठ वन विभाग में अधिकारियों का भी टोटा चल रहा है यहां विभाग में एसडीओ का पद पिछले साल से खाली चल रहा है विभाग में मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उप वन संरक्षक भी बैठक में गए हुए हैं दूसरी तरफ वन जलकर राख हो रहे हैं ।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके जंगलों में लगातार आग लगी हुई है जंगली जानवर इधर से उधर भाग रहे हैं हरे भरे पेड़ पौधे जलकर राख हो रहे हैं लेकिन वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है लोगों का कहना है कि हर वर्ष पहाड़ों में आग लगने से लाखों की वन सम्पदा जलकर राख होती है लेकिन विभाग इस ओर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाता है वही लगातार जंगलों में आग लगने से दुआ भी फैल रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here