Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड लक्ष्मणझूला में रिजॉर्ट पर रेव पार्टी का भंडाफोड़, 37 युवक-युवतियां गिरफ्तार; रिजॉर्ट...

लक्ष्मणझूला में रिजॉर्ट पर रेव पार्टी का भंडाफोड़, 37 युवक-युवतियां गिरफ्तार; रिजॉर्ट स्वामी पर भी मुकदमा

71
0

पौड़ी पुलिस की कार्रवाई, गंगा भोगपुर के रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते 37 युवक युवतियों को धरा

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा तो यहां युवक युवतियां रेव पार्टी करते मिले।

थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत गंगा भोगपुर में सोमवार देररात एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते हुए थाना पुलिस ने 28 पुरुष और नौ महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस ने रेव पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा रिजॉर्ट स्वामी के विरुद्ध पुलिस की ओर से एसडीएम यमकेश्वर की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि 18 अगस्त देर रात करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना मिली की हरिद्वार-चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में दूसरे राज्यों से पहुंचे युवक-युवतियों की ओर से रेव पार्टी की जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने विशेष टीमों का गठन करते हुए इवाना रिजॉर्ट में जाकर जांच की। रिजॉर्ट में 28 पुरुष और नौ महिलाएं रेव पार्टी करती मिलीं। थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में थाना क्षेत्र के सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग को एसडीएम यमकेश्वर की ओर से एक जुलाई से मानसून को देखते हुए बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे।

इसके बाद भी प्रशांत की ओर से गंगा भोगपुर में रिजॉर्ट का संचालन किया जा रहा था। पार्टी करने वाले मवाना(मेरठ) निवासी मनोज कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के एरिया मैनेजर के पद पर काम करता है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में कंपनी का काम देखता है। इन जिलों में गन्ना, आलू, सब्जियां और आम की पैदावार बड़े स्तर पर की जाती है। ऐसे में इन जिलों के अलग-अलग स्थानों पर उर्वरक की खरीद फरोख्त करने वाले किसानों की बड़ी संख्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here