नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप के पहले दिन हुई प्रतियोगिता में अंडर 21 वर्ग में दिल्ली की टीम ओर से स्की प्रतियोगिता में भाग ले रहा जम्मू निवासी शकील चौधरी (19) घायल हो गया। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया। जँहा चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। डॉ जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि युवक के सिर और छाती पर चोटें आई हैं। जिसके चलते उसे उपचार के लिये हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
दिल्ली की टीम का एक स्कीयर हुआ घायल, चिकित्सकों ने हायर सेंटर की रैफर
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...