बद्रीनाथ धाम की सुंदर तस्वीर दिसंबर ,जनवरी माह में हुई बर्फबारी के बाद फरवरी माह में बद्रीनाथ धाम की पहली तस्वीर सामने आई है तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरीके से भगवान बद्री विशाल का मंदिर बर्फ बारी के बीच बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है बद्रीनाथ धाम में इन दिनों 7 से 8 फीट बर्फ जमी हुई है कई कई स्थान पर तो 10 फीट बर्फ जमी हुई है तो वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 45 फीट तक के बड़े-बड़े ग्लेशियर भी देखे जा सकते हैं जिन्हें काटने का काम बीआरओ के द्वारा किया जा रहा है बद्रीनाथ धाम मैं मंदिर परिसर के आसपास के भवनों में भी बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है जिससे बद्री पुरी काफी सुंदर दिखाई दे रही है लगातार हो रही बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम के नजारे काफी सुंदर दिखाई दे रहे हैं
बर्फबारी के बाद फरवरी माह में बद्रीनाथ धाम की पहली तस्वीर
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...