रूड़की पुलिस व सीआईयू की पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व रूड़की क्षेत्र निवासी रामपाल को जान से मारने के कोशिश की गुत्थी को सुलझाते हुए उसके इकलौते पुत्र विपिन व घटना को अंजाम देने में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, पुत्र को अपने पिता का चाचा के लडको के प्रति अधिक प्यार होना व सम्पति का अधिकांश हिस्सा उनके नाम किया जाना नागवार गुजरा, जिस कारण मनोज ने अपने दोस्त गुरविन्द्र राठी निवासी मछेरी दौराला मेरठ व प्रमोद जाट निवासी धर्मावाला विकासनगर देहरादून के साथ मिलकर अपने ही पिता को मारने की साजिश रच डाली और शूटर शहजाद निवासी नौगाॅव मिर्जापुर सहारनपुर से घटना को अंजाम देने के लिये सौदा कर 28 जनवरी को रात्रि के समय दुकान बंद कर घर जाते समय रामपाल पर फायर झौक उसे घायल कर फरार हो गये थे।
इकलौते पुत्र ने ही किया पिता को जान से मारने के लिये #10 लाख का सौदा
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...