स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
कृषि उत्पादन मंडी सितारगंज के सभागार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न।बैठक में अल्पसंख्यको के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ के बारे में दी गयी जानकारी। ब्लॉक के दर्जनों प्रतिनिधियों व जिले के कई अधिकारियों ने बैठक में लिया भाग।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन कर सरकार द्वारा अल्पसंख्यको को दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारिया क्षेत्र के आये प्रतिनिधियों व लोगो की दी गयी।जिसमे बतोर अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एव राज्यमंत्री उत्तराखंड इकबाल सिंह व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ऊधमसिंहनगर यशवन्त सिंह ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री चाहते है कि अल्पसंख्यको के लिए कल्याणकारी योजनाए जमीनी सब तक पहुँचनी चाहिए इसके लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर अल्पसंख्यको को इसकी जानकारी मिल सके इसके लिए अभी 9 को जिले में बैठक की गयी थी।उसी के तहत हर ब्लॉक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बैठके होनी है।इसी के तहत आज सितारगंज ब्लॉक में अल्पसंख्यको के लिए बैठक की गयी है। जिसमे सरकार द्वारा किस प्रकार से अल्पसंख्यको योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।और योजनाओ को धरातल पर उतारा जा सके।क्योकि ऊधमसिंहनगर में लगभग साढ़े पांच लाख अल्पसंख्यको की संख्या है।इसी के तहत ब्लॉक स्तरीय बैठक की गयी है।जिसमे क्षेत्र के दर्जनों अल्पसंख्यक व जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अधिकारियों ने भाग लिया है।