स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
नानकमत्ता पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक युवक गांव में स्मैक बेचने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम ध्यानपुर सत्संग भवन के पास घेराबंदी की सामने से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तलाशी लेने के दौरान. 3.78 ग्राम स्मैक तथा 45 हजार 430 रुपए की नगदी तथा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल बरामद की वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मेजर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पासॆनी का बताया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिस एक्ट की धारा 8/ 22 , 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, दरोगा ललित चौधरी, सिपाही मोहित वर्मा, मनोज बोरा, रोहित गोस्वामी, किशोर कुमार शामिल है।_