आगामी श्री बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब तीर्थयात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने संबधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विगत यात्रा सीजन में आयी समस्याओं/शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने इस वर्ष यात्रा सीजन के लिए अभी से पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को राष्ट्रीय राजमार्ग चैडीकरण का कार्य तीब्र गति से पूरा करने, सड़क कटिंग मलवे को तत्काल सड़क से हटाने, चिन्हित डम्पिंग जोन में ही मलवे का निस्तारण करने तथा कालेश्वर में डम्पिंग मलवे का शीघ्र समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। नंदप्रयाग-चमोली के बीच चैडीकरण कार्य त्वरित गति से पूरा करने के लिए रूट परिवर्तन करने की बात पर जिलाधिकारी ने 12 फरवरी से वाहनों के रूट परिवर्तन करने को कहा। लोनिवि को गोविन्द घाट गुरूद्वारा तथा हेमकुण्ड यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित कार्यो हेतु शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड यात्रा रूट पर सभी स्टैण्ड पोस्ट को सुचारू करने, यात्रा सीजन में अतिरिक्त फीटर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को यात्रा मार्ग पर विद्युत व्यवस्था वहाल करने को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी को यात्रा सीजन के दौरान सभी पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल व डीजल का भण्डार सुनिश्चित करने तथा सीजन में 24 घंटे पेट्रोल पम्पों को खुला रखने हेतु अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीजन में पेट्रोल पम्पों के कारण जाम न लगे इसके लिए भी पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने को कहा गया। सीजन के लिए राशन का पर्याप्त भण्डार रखते हुए लामबगड चैकी में भी अतिरिक्त स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान यात्रा मार्गो पर साफ-सफाई व्यवस्था, होटल, ढाबों, घोडे, खच्चरों की ओवर रेटिंग को नियत्रित करने, यात्रामार्ग पर शौचालय की समुचित व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम के नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, डीजीएम एनएचआईडीसीएल मोहन सिंह थापा, गुरूद्वारा प्रबन्धक सेवा सिंह, ईई लोनिवि डीएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह सहित पेयजल, विद्युत, पर्यटन, आपदा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।