2 दिन के बाद निकली धूप पहाड़ों में लोगों को सूर्य देव के दर्शन 2 दिन के बाद हुवे 2 दिन तक बारिश और बर्फबारी से पहाड़ के हाल बेहाल रहा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जबरदस्त हिमपात हुआ तो निचले इलाकों में बारिश ने लोगों को ठंड का अच्छा खासा एहसास दिलाया इस बार दिसंबर माह से जनवरी अंतिम सप्ताह तक पहाड़ों में लगातार बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा जिससे कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित रहे तो कहीं जगह पर पैदल रास्ते भी बंद रहे चमोली जनपद में 150 गांव बर्फ से प्रभावित हुए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कुछ सड़क मार्ग अवश्य बंद रहे जिन्हें लोक निर्माण विभाग ने तत्काल खोलने में सफलता हासिल की । इस बार की बर्फबारी में गांव में विद्युत व्यवस्था कुछ दिन तक बाधित रही लेकिन विद्युत विभाग ने समय रहते सारी विद्युत व्यवस्थाएं ठीक करने में सफलता हासिल की बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली आदि जगहों पर जबरदस्त हिमपात हुआ
2 दिन के बाद निकली धूप पहाड़ों में लोगों को हुए सूर्य देव के दर्शन
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...