उत्तराखंड में अचानक मौसम बदलने के बाद पहाड़ी जिलों में बारिश और और बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मुख्य रूप से जो 3000 फीट की ऊंचाई से ऊपर के क्षेत्र हैं उनमें मंगलवार से लगातार बर्फबारी हो रही है निचले इलाकों में बारिश तो ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है औली में भारी बर्फबारी होने से सैलानियों के मौज मौज दिखाई दे रहे हैं। बद्रीनाथ धाम में 4 फीट हेमकुंड में 5 फीट औली में 4 इंच बर्फ जम चुकी है

जोशीमठ के औली में जैसे ही बर्फबारी हुई तो पर्यटक औली का रुख करने लगे सुबह से ही औली में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई लोग बर्फ में खेलने कूदने तथा सेल्फी लेकर बर्फबारी की तस्वीरें कैद करने लगे देखते ही देखते औली बर्फ की सफेद चादर में ढक गया और पर्यटकों के लिए यह पल किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा था
वही जो लोग औली घूमने के लिए आए थे वे भी पहली बर्फबारी देखकर खुशी महसूस कर रहे थे औली में लगातार हो रही बर्फबारी को देखने के लिए दिल्ली, मुंबई ,उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,आदि जगहों से सैलानी पहुंचने लगे हैं एक-दो दिन तक अभी सैलानियों का औली में रुक कर और बर्फबारी देखने का मन है

बर्फ बारी के बाद स्थानीय लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं बर्फ बारी के बाद लाखों की संख्या में पर्यटक औली घूमने के लिए आते हैं विंटर सीजन शुरू होते ही पर्यटकों का आवागमन औली में शुरू हो जाता है इस बार थोड़ी सी बर्फ समय से पहले औली में गिरनी शुरू हो गई है जिससे यहां के स्थानीय व्यवसाई को के चेहरे भी खिले हुए हैं।
बाइट आंती साह स्थानीय व्यवसाय

वहीं भारी बर्फबारी और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है स्वयं एसडीएम जोशीमठ से औली पहुंचकर बर्फ बारी से होने वाली समस्याओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं मुख्य रूप से औली जोशीमठ मोटर मार्ग बंद होने पर लोक निर्माण विभाग को समय रहते मार्ग खोलने के दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है।

पहाड़ों में अभी और कुछ दिन मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है हालांकि अभी बर्फबारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही है निचले इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here