मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को चमोली के सीमांत क्षेत्र लोहाजंग में पूर्व विधायक शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन तथा नारायण ब्लाक के कफारतीर में प्रथम विक्टोरिया क्राॅस वीसी दरवान सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मेले में गढवाल राइफल लैंसडाउन ने मधुर ब्रासबैंड धुन से अमर शहीद सैनिकों की शौर्य गाथा का वादन से सबको मंत्रमुग्ध किया तो महिलाओं द्वारा भव्य क्लश यात्रा भी निकाली गई। वीसी दरवानसिंह नेगी वार मेमोरियल राइका कर्णप्रयाग द्बारा शौर्य गाथा पर नाट्य मंचन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कफारतीर में प्रथम विक्टोरिया क्राॅस वीसी दरवार सिह नेगी के चित्र पर पुष्पचक्र अपिर्त कर उन्हें सलामी दी। उन्होंने कहा कि जिस देश में वीर की पूजा नही होती वह देश अधिक समय तक आजाद नही रह सकता। सैनिको के सम्मान में शौर्य महोत्सव के आयोजन पर उन्होंने मेला समिति को बधाई देते हुए प्रथम विक्टोरिया क्राॅस वीसी दरवान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने तथा हर साल मेले को सरकार की ओर पांच लाख देने की घोषणा की। प्रथम विक्टोरिया क्राॅस दरवान सिंह नेगी के पैतृक आवास का जीर्णोद्वार करने एवं सैनिकों के मैडलों को सम्मान पूर्वक रखने हेतु म्यूजियम बनवाने, राइका रैंस चोपता में चार अतिरिक्त कक्षाकक्षों का निर्माण करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव क्षेत्रांे के विकास के लिए सड़क, संचार, बिजली व पानी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए राज्य सरकार को केन्द्र से पुरस्कृत भी किया गया है। संचार व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जिओ कंपनी के माध्यम से आॅपटिकल फाइबर केबिल विछाई जा रही है ताकि संचार व्यवस्था के साथ-साथ दूरस्थ क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ किया जा सके और सभी स्कूलों में ई-लर्निग शुरू हो सके। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए समिति द्वारा रखी मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया।

भारत के प्रथम विक्टोरिया क्राॅस स्व. दरवान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव में जहाॅ गढवाल स्काउट द्वारा चिकित्सा शिविर एवं सीएसडी की सुविधाएं दी जा रही है वही मेला मैदान में कृषि, उद्यान, पशुपालन, सैनिक कल्याण, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों के स्टाॅलों पर विभागीय योजनाओं की जानकारी व सुविधाएं भी दी जा रही है। मेले में पूर्व सैनिक सम्मेलन, प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों के परिजनों व सैनानियों का सम्मान  एवं शिक्षण संस्थानों तथा सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट, राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार रिपुदमन, विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष व बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मंच के संरक्षक कर्नल बलबीर सिंह नेगी, कर्नल डीएस वत्र्वाल, मेला समिति के समस्त पदाधिकारीगण सहित जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, एसडीएम बुशरा अंसारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
————–
वही दूसरी ओर इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीमांत क्षेत्र देवाल के लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व0 शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन भी किया। इस दौरान प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने स्व0 विधायक शेर सिंह दानू को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के द्योतक है और पर्वतीय समाज के मेलों

का स्वरूप अपने में ही एक आकर्षण का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि मेले लोगों के मिलन के अवसर के अलावा हमारी संस्कृति, विचारों एवं आवश्यकताओं के साम्य स्थल भी रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक शेर सिंह दानू के गांव पिनाऊ तक सड़क, महाविद्यालय तलवाडी को 10 लाख रुपये देने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल में रेडियोलाॅजी व टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने, लोहाजंग में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, थराली व देवाल बाजार में स्ट्रीट लाईट एवं बाढ सुरक्षात्मक कार्य करवाने, लोहाजंग में टैक्सी स्टैण्ड बनाने तथा काण्डई से बमनबेरा तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा भी की। मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है और दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर सुविधाओं के लिए योजनाबद्व तरीके से काम कर ही है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भी सरकार नई योजनाएं ला रही है। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here