रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। आवासीय एथलेटिक्स छात्रावास रुद्रपुर के प्रषिक्षु सन्नी यादव का चयन संगरूर, पंजाब में होने वाली राश्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विकास खंड के ग्राम खुनसरा निवासी सन्नी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों व जन प्रतिनिधियों ने हर्श व्यक्त किया हैं।
पत्रकार रमेष यादव के पुत्र सन्नी ने 20 से 23 नवंबर तक हरिद्वार के भल्ला इंटर कालेज में हुई प्रांतीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर की फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी के चलते उसका चयन राश्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह राश्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 से 8 दिसंबर 2019 तक संगरूर में होगी। जिसमें देष के विभिन्न राज्यों के युवा भाग लेंगे। इससे पूर्व सन्नी ने राजस्थान में पंचायती युवा क्रीड़ा खेल एसोसिएषन के तत्वावधान में 21 व 22 जुलाई 2018 को हुई पीवाईकेकेए राजस्थान स्टेट चैम्पियनषिप-2018 में 100 व 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया था। अब सन्नी का चयन राश्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होने पर उसके गांव में खुषी का माहौल है। उसकी इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों व जन प्रतिनिधियों ने हर्श व्यक्त किया हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इस प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोषन करेगा।