स्थान-सितारगंज।

रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज पालिका अध्यक्ष ने सभासदों सहित सौंपा उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ असहाय पात्र व्यक्तियों को न मिल पाने से योजना में परिवर्तन की मांग। सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे सभी सभासदों सहित उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्री की अनिवार्यता समाप्त किए जाने के संबंध में वर्तमान समय में नगर पालिका परिषद सितारगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चार किस्तों में लाभार्थी को दिया जाता है जिसमें लाभार्थी को रजिस्ट्री बैनामा की प्रति दिया जाना अनिवार्य है नगर सितारगंज में अधिकतर ऐसे गरीब लोग निवास करते हैं जिनके पास रजिस्ट्री नहीं है या वे धन के अभाव में रजिस्ट्री करवा नहीं सकते हैं ऐसे लाभार्थियों को रजिस्ट्री की अनिवार्यता के कारण उपरोक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है नगर में बहुत सारे लोग लंबे समय से झोपड़पट्टी में निवास कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना का जिनको ऑनलाइन लाभ न मिलकर ऐसे लोगों को मिल रहा है जो कि पहले से पक्के आवास में निवास कर रहे हैं तथा अपने भाई तथा अपनी पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कराकर इस योजना का लाभ ले रहे हैं पहले भी कई बार नगर पालिका बोर्ड द्वारा इस बात की मांग उठाई गई लेकिन गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिससे जनता में भारी रोष है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को भी दिया जाए जिनके पास भूमि का स्टांप आदि है जिससे कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही पालिका अध्यक्ष ने बताया नगरपालिका बोर्ड गठन को लगभग 1 वर्ष पूरा हो गया है बोर्ड का गठन होते ही हमारे द्वारा मुख्यमंत्री जी से मांग की गई थी गांवो में शोंचालय के लिए प्रोत्साहन राशि 12000 रुपये दी जा है जबकि नगर में 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी जिस हमारी मांग को मानते हुए सरकार द्वारा नगर में भी प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 12000 रुपये कर दी गयी है जिसका लिखित आदेश नगर पालिका को मिल चुका। जिन लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो चुका है उनको भी बड़ी हुई प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here