जोशीमठ पहुंची चमोली जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी का हुआ भव्य स्वागत चमोली में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी का प्रत्येक ब्लॉकों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है जनता का अभिवादन लेने के लिए चमोली के जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी प्रत्येक विकास खंडों में पहुंच रही है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत, प्रमुख और ग्राम प्रधान, के चुनाव जीत चुके प्रत्याशी से रजनी भंडारी मुलाकात कर रही है
रजनी भंडारी का कहना है कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर रहकर जिले के गांवों में विकास को प्राथमिकता देगी गांव में स्वास्थ्य ,शिक्षा, सड़क ,पैदल रास्तों का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरीके से चमोली जनपद में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है इससे हम 2022 के चुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं ।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी निकम्मी सरकार हो गई है बीजेपी ने विकास के कार्यों को बाधित कर दिया है जिसकी वजह से उत्तराखंड की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने कहा कि आज कई शहरों में बाईपास बनाकर बीजेपी उन शहरों का अस्तित्व खत्म कर रही है जोशीमठ नगर में चल रहे बाईपास के आंदोलन को समर्थन देते हुए राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार को जोशीमठ शहर से ही बाईपास बनाना होगा उन्होंने कहा कि मेरा पूरा समर्थन जोशीमठ शहर से जुड़कर बाईपास बनाने को लेकर है और इस और हमें उग्र आंदोलन करना पड़े तो हम करेंगे एक सवाल के जवाब में राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत करने के लिए गया हुआ था और मुख्यमंत्री हमारे अतिथि होते हैं इसलिए मैं और पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए गोचर मेले में पहुंचे हुए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here