जोशीमठ में हेलंग मारवाड़ी बाईपास का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले ढाई महीने से जोशीमठ नगर वासी मारवाड़ी बाईपास का विरोध कर रहे हैं अब विरोध इतना बढ़ता जा रहा है कि आंदोलनकारी सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए मन बना चुके हैं
जोशीमठ नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ शहर के पास से बाईपास नहीं बनाती है तो इस और उग्र आंदोलन ,आमरण अनशन किया जाएगा सरकार अगर फिर भी आंदोलनकारियों की नहीं सोचती है तो राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्य बाजार में मोर्चा भी खोल दिया जाएगा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने तथा सरकारों के पुतला फूंकने तक का निर्णय भी लिया गया है

गौरतलब है कि पिछले ढाई महीने से जोशीमठ के नगरवासी हेलन मारवाड़ी बाईपास बनाने के विरोध में आंदोलित हैं लेकिन आज तक केंद्र और राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों की नहीं सुनी जिसकी वजह से आंदोलनकारी अब उग्र हो गए हैं और बैठक करके आंदोलन की नई नई रणनीति पर विचार किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here