रुद्रपुर। बीती रात गांधी पार्क में जुआरियों और नशेडिय़ों के बीच गाली गलौंज हो गई और देखते देखते ही लात-घूंसे चलने लगे। दोनों पक्षों में भिड़ंत होते देख वहां पर अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी इस पर लोग वहां से भाग गये। जानकारी के मुताबिक लोगों के घूमने के लिये शहर के बीचोंबीच बने गांधी पार्क में गुरुवार की रात जुआरियों और नशेडिय़ों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में गाली गलौंज शुरू हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से लात घंूसे चलने लगे। वहां पर एकत्र लोगों ने बीच बचाव करने का भी प्रयास किया और बाद में एक-दूसरे को देख लेने की धमकियां देने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस के पहुंचने की सूचना दे दी। पुलिस के आने की बात सुन दोनों पक्ष वहां से रफूचक्कर हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पार्क में दिन भर जुआरियों व नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है और पार्क के हर कोने पर जुआरी व नशेड़ी ही बैठे नजर आते हैं। मजेदार बात तो यह है कि पुलिस पार्क से जुआरियों व नशेडिय़ों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है इसके बावजूद जुआरियों को पुलिस का खौफ नहीं है। पार्क में महिलाओं का घूमना मुश्किल है। लोगों का कहना है कि पार्क नशेडिय़ों व जुआरियों का अड्डा बन कर रह गया है। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट का कहना था कि पार्क को नशेडिय़ों व जुआरियों से मुक्त कराया जायेगा।
जुआरी और शराबियों के बीच चले लात घुस्से
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...