विश्व धरोहर विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है रिकॉर्ड पर्यटक और रिकॉर्ड इनकम के बाद बंद हुई फूलों की घाटी, 1 जून से 31 अक्टूबर तक फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई थी,

विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद हो गई है इस वर्ष फूलों की घाटी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं जहां इस वर्ष फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा देसी विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया वही इस बार फूलों की घाटी की कमाई सबसे अधिक रही इस बार 17 हजार से अधिक देसी विदेसी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे तो वही 27 लाख रुपए की कमाई इस वर्ष फूलों की घाटी से वन विभाग को हुई है यह पहला मौका है जब वर्ल्ड हेरिटेज साइट फूलों की घाटी से इतनी इनकम नंदा देवी वन प्रभाग को हुई होगी, वही आजतक के इतिहास में सबसे ज्यादा पर्यटक इस वर्ष फूलों की घाटी पहुचे हैं,

इस बार फूलों की घाटी में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंचे जिसमें 16409 देसी पर्यटक और 520 विदेशी पर्यटक शामिल हैं 2018 की यात्रा में यहां 14742 पर्यटक पहुंचे थे जबकि इस पार 17 424 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं अपनी इन्हीं खूबसूरती के चलते फूलों की गाड़ी को 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here