जोशीमठ के रविग्राम में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला महायज्ञ का आज राजतिलक के साथ समापन हो गया राजतिलक के अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरु वशिष्ठ ने राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के हाथों के द्वारा हवन करवाया और उसके बाद सभी नगर वासियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी का राज्य अभिषेक किया वनवास में कष्ट झेलने के बाद दुष्ट रावण का वध करके अयोध्या लौटे श्री रामचंद्र जी माता सीता भाई लक्ष्मण हनुमान जी विभीषण आदि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया इस दौरान दूर-दूर से प्रभु श्री रामचंद्र जी के दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे थे
अयोध्या पहुंचे श्री राम नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...