स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव एवं श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा सितारगंज एवम सिख सेवक जत्था सितारगंज तथा नगर की संगत द्वारा एक महान कीर्तन दरबार सजाया गया है।जिसमे सेकड़ो संगत पहुँच कर मत्था टेक रही है।दरबार साहिब में पंजाब से आए हुए रागी,ढाढ़ी एवम कविसरीजत्थो द्वारा इलाही बाणी कीर्तन से संगतो को निहाल किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में संगत ने हाजिरी भर कर गुरबाणी का आनंद लिया।सिखों के गुरु श्री गुरु रामदास जी के द्वारा पवित्र श्री अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब जी की स्थापना की गई थी।