Home उत्तराखण्ड मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण को झटका, कंपनी को अनुबंध रद्द...

मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण को झटका, कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस

23
0

मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण को झटका, कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस,

मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण से श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही आसान होगी लेकिन कंपनी इस दिशा में अच्छी प्रगति नहीं दिखा पाई। इसके चलते यूटीडीबी ने कंपनी के निदेशक को अनुबंध समाप्त करने का नोटिस दिया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण करा रही कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस दिया है। परियोजना का कार्य 30 अप्रैल 2025 को पूरा होना था लेकिन अभी तक आधारभूत संरचना भी तैयार नहीं हो पाई है।

कंपनी के साथ अनुबंध अक्तूबर 2012 में हुआ था। टनकपुर नगर से 22 किमी की दूर पर स्थित पूर्णागिरि धाम वर्षभर श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। वर्ष में लाखों की संख्या में श्रद्धालु धाम दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिल्ली की पूर्णागिरि रोपवे प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रोपवे निर्माण का काम दिया गया।

सीएम पुष्कर धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बनने से श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही आसान होगी लेकिन कंपनी इस दिशा में अच्छी प्रगति नहीं दिखा पाई। इसके चलते यूटीडीबी ने कंपनी के निदेशक को अनुबंध समाप्त करने का नोटिस दिया है। इस नोटिस के बाद रोपवे निर्माण कार्य निर्माण कब पूरा होगा यह नहीं पता।

कोट-पूर्णागिरि रोपवे निर्माण में अनावश्यक देरी की वजह से कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस दिया गया है। सचिव स्तर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रोजेक्ट पर अगला निर्णय लिया जाएगा।

-अभिषेक रुहेला, अपर सचिव व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूटीडीबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here