पंचायत चुनाव में इस बार बड़े-बड़े दिग्गज मैदान में खड़े हैं बड़े-बड़े दिग्गज कोई प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं तो कोई ब्लाक प्रमुख का तो कोई क्षेत्र पंचायत लेकिन इस बार पड़े लिखे युवा भी ग्रामीण क्षेत्रों से अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने को तैयार हैं इन्हीं में से एक है राजेंद्र सिंह जो ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ के पद पर चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन कर चुके हैं राजेंद्र सिंह का जीवन परिचय इस प्रकार है राजेन्द्र सिंह (दबंग भोटिया) पुत्र श्री रामचंद्र सिंह
ग्राम कोषा पो० जेलम जोशीमठ
प्राथमिक शिक्षा – रा०प्रा०वि० कोषा मंगरोली
जूनियर- रा०जू०हा० तेफना
हाईस्कूल इंटर- रा०इ०का० नंदप्रयाग चमोली
डी-फार्मा – रा०पा०गौचर
स्नातक एवं स्नातकोत्तर – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली
पी एच डी-…हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर।
पीएचडी।
*भोटिया जनजाति एवं आधुनिकीकरण : एक समाजशास्त्रीय अध्ययन*
जनपद चमोली के रोंग्पा जनजाति के संदर्भ में माना जा रहा है कि जोशीमठ विकासखंड में सबसे अधिक पढ़ा लिखा हुआ राजेंद्र सिंह है जो अपने आप को इस पंचायत चुनाव में मैदान में उतारकर गांव के विकास के लिए नई नई योजनाएं खोज रहा है राजेंद्र सिंह का दावा है कि भविष्य में अगर वह ब्लाक प्रमुख के पद पर चुने जाते हैं तो वह पूरे क्षेत्र में विकास की नई नहीं-नहीं योजना लाकर जैसे शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पलायन के क्षेत्र में और सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं पर कार्य करेंगे वही राजेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने से क्षेत्रीय युवा और बुजुर्ग लोगों के साथ-साथ महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखाई दे रही है लोगों का कहना है कि इस प्रकार के पढ़े-लिखे युवा अगर गांव के विकास के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए आगे आते हैं तो यह क्षेत्र के लिए बड़ी महत्वपूर्ण बात होगी उन्होंने कहा कि समाज में आज शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है जो व्यक्ति पढ़ा लिखा होगा वही अपने क्षेत्र का विकास कर सकता है इसलिए पढ़े लिखे युवाओं को आगे आकर चुनाव लड़ना चाहिए और चुनाव में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए राजेंद्र सिंह के चुनावी मैदान में खड़े होने से जोशीमठ विकासखंड पर प्रमुख की सीट और भी हॉट होती नजर आ रही है अब देखना यह होगा कि जनता राजनीतिक पार्टियों के साथ जाती है या पढ़े लिखे युवाओं को ब्लॉक प्रमुख बनाकर ब्लॉक का प्रथम व्यक्ति बनाती है