हरिद्वार पुलिस का एक्शन – बहादरपुर जट हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार! मुख्य आरोपी जतिन विधायक उमेश कुमार फायरिंग मामले में भी शामिल था
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 36 घंटे के भीतर बहादरपुर जट हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
मामूली रंजिश से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था, जिसमें मृतक को जांघ में गोली मारी गई थी।
मुख्य आरोपी जतिन चौधरी की आपराधिक पृष्ठभूमि लंबी है और वह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग में भी शामिल था।
घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई। एसएसपी ने साफ संदेश दिया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, फरार आरोपियों की तलाश जारी है।