पूर्व सीएम हरीश रावत का बीजेपी पर बड़ा आरोप कहा की अवैध मजार और लव जेहाद तो बीजेपी वाले सुबह सुबह ठीक वैसे ही नाम जपते है जैसे मैं सुबह सुबह गायत्री मंत्र और राम नाम जपता हूँ उनके अनुसार इसक़ो किए बिना बीजेपी वालों का दिन ही पूरा नहीं होता उनके अनुसार ये तो उनके युद्ध के हथियार है इनसे वो कैसे दूर रहेंगे