यहां अवैध कालोनीयों पर चला बुलडोजर जनपद उधम सिंह नगर जिले के विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विकसित हो रही है अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन का पीला पंजा चलता हुआ लगातार नजर आ रहा है । जिसके चलते विकास प्राधिकरण का पीला पंजा ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र मे बनी अवैध कालोनीयों पर चला.

साथ ही अवैध निर्माण को बुलडोजर से धराशाही किया गया… जिला विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर की टीम रुद्रपुर के ग्राम बिन्दुखेड़ा स्थित बन रही अलास्का रेजी़डेन्सी कालोनी सतपाल सिंह यादव एवं ग्राम फाजलपुर महरोला रूद्रपुर में खसरा नं0 159 अन्तर्गत श्री मुन्ना लाल पुत्र श्री गंगा राम, सचिन कुमार पुत्र श्री बिहारी लाल, श्री मुकेश चन्द्र/हितबद्ध व्यक्ति नाम से अनाधिकृत कालोनी जिनके विरूद्ध पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये जा चुके थे, जिसमें प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

विदित हो कि उक्त कालोनियों में निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना पाये जाने पर उन्हें रूकवाया गया तथा निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी गयी, साथ ही उक्त के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही संस्थित किये जाने के भी निर्देश दिये गये थे। इसीक्रम मे ध्वस्थिकरण की कार्यावही अमल मे लाइ गईं।

बाईट : जय किशन ….. उपाध्यक्ष – जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here