Home उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग: दून के आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या

बिग ब्रेकिंग: दून के आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या

29
0

देहरादून के लिए एक दुखद घटना सामने आई है। दिल्ली में भारतीय विदेश सेवा के अफसर (आईएफएस) जितेंद्र रावत ने आत्महत्या कर ली। वह चाणक्यपुरी स्थित एमईए की आवासीय बिल्डिंग से कूद गए। बताया जा रहा है कि वह तनाव से जूझ रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था।

घटना के समय उनकी मां ही साथ थीं, जबकि उनकी पत्नी और 02 बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस आत्महत्या के करणों की पड़ताल में जुटी है। उनके करीबियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है और वह 2011 बैच के आईएफएस अफसर थे।

आईएफएस जितेंद्र रावत के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। वह विदेश मंत्रालय (एमईए) के आवासीय परिसर की बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर रहते थे और उन्होंने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रशिक्षण में उनके साथ रहे उत्तराखंड के अधिकारियों का कहना है कि जितेंद्र रावत बहुत जिंदादिल व्यक्ति थे और उनका व्यवहार बेहद सकारात्मक रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here