जोशीमठ हेलंग- मारवाड़ी बाईपास को लेकर आंदोलनकारी समितियां आंदोलन की रणनीति बना रही हैं समितियों के द्वारा नगरपालिका के 9 वार्डों में लोगों से बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की जा रही है इसी क्रम में आज रविग्राम में महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के बीच नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार, सभासद समीर डिमरी ने बैठक की इस दौरान जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्य गण मौजूद रहे जिन्होंने लोगों से हेलंग- मारवाड़ी बाईपास के विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने तथा आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर जोशीमठ से दूर बाईपास बनाया जाएगा तो जोशीमठ शहर का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा और नगर को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान होगा इसलिए अब समय आ गया है कि हम सबको एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाना है और केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है बैठक में पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार रविग्राम के सभासद समीर डिमरी,पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व ईओ भगवती प्रसाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, नगर अध्यक्ष भाजपा मुकेश डिमरी, सभासद नितिन व्यास, भाजपा नगर महामंत्री नीतीश चौहान, भाजपा नेता भगवती प्रसाद, अतुल सती कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी, जोशीमठ व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, रविग्राम के कुशलानंद बहुगुणा, प्रताप सिंह, हर्ष वर्धन भट्ट, दिनेश, अंशुल , महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती बीना बहुगुणा, कमला देवी, लता देवी, चेतना डिमरी, शोभा देवी , आदि मौजूद रहे ।वही जोशीमठ के वार्ड नंबर 6 मैं अभी आंदोलन को सफल बनाने के लिए चौपाल लगाकर महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के साथ बैठक की गई जिसमें 2 सितंबर को आंदोलन में शामिल होने का सभी से आग्रह किया गया। इस अवसर पर अमित सती, के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2 सितंबर को होगा उग्र आंदोलन
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...