*नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी*

*01 किलो 105 ग्राम गांजे के साथ 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा को किया सीज*

*कोतवाली ऋषिकेश*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दि0 01.03.2025 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा गली न0-1/4 सुभाषनगर बनखण्डी ऋषिकेश के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त रामकुमार जाटव उर्फ रामू पुत्र स्व0 प्यारेलाल जाटव निवासी 523 गली न0-04 सुभाषनगर बनखण्डी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -37 बर्ष को 01 किलो 105 ग्राम गांजा की तस्करी करते हुये मय वाहन सं0 UK14L-0793 स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*1- रामकुमार जाटव उर्फ रामू पुत्र स्व0 प्यारेलाल जाटव निवासी 523 गली न0-04 सुभाषनगर, बनखण्डी, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र -37 वर्ष*

*अभियुक्त से बरामद माल*

1- 01 किलो 105 ग्राम गांजा
2- वाहन सं0 UK14L-0793 स्कूटी एक्टिवा

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2- कानि0 अभिषेक
3- कानि0 पुष्पेन्द्र राणा
4- कानि0 मोहकम सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here