स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर -दीपक भारद्वाज
एकर- पालिका बोर्ड ने एक मीटिंग रखी जिसमें उपजिलाधिकारी विवेक कुमार शिक्षा विभाग और अन्य कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे पूरी नगर पालिका की पूरी टीम मौजूद रही मीटिंग में डिस्कस किया गया साफ-सफाई को लेकर सभी सभासदों को कहा गया कि अपने अपने वार्ड में साफ सफाई का ध्यान रखें और यदि किसी की भी शिकायत आती है तो उसमें तुरंत निर्णय लिया जाए फलों बा साग सब्जी के छिलके रोड पर ना फेंके बचा हुआ भोजन किसी जानवर को खिला दे और घर के आस-पास साफ सफाई रखें कूड़ा रोड पर ना फेंके पालिका अध्यक्ष ने बताया की गीले व सूखे कचरे को पृथक कर अलग अलग डस्टबिन कूड़े के डिब्बे में अतिरिक्त कर नगर पालिका सूखा एवं गीला कूड़ा वाहनों में ही डालें रेलिया निकाली जाएंगी नगर के अंदर स्कूल के बच्चों को लेकर रेलिया निकाली जाएंगी जिसके माध्यम से साफ सफाई के बारे में समझाया जाएगा और सुबह के समय स्कूलों में संपर्क किया जाएगा इसी के साथ बाजार में भी जनता को जागरूक किया जाएगा उप जिलाधिकारी विवेक कुमार इस मौके पर मौजूद रहे नगर पालिका के डंपिंग जोन से जल्द से जल्द कूड़ा उठाने की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी इसी के साथ नगर में दीवारों पर पेंटिंग कर कर साफ सफाई के बारे में भी समझाया जाएगा
बाईट हरीश दुवे नगर पालिका अध्यक्ष
बाईट-विवेक कुमार उपजिलाधिकारी