संसदीय कार्यमंत्री के बयान से खफा कांग्रेस MLA प्रीतम, दी कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफे की चेतावनी
प्रीतम सिंह का मीडिया को दिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमचंद अग्रवाल संसदीय कार्यमंत्री के पद पर रहने लायक नहीं है।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। कहा कि जब तक प्रेमचंद अग्रवाल संसदीय कार्यमंत्री के पद पर रहेंगे, तब तक कार्यमंत्रणा की बैठक में नहीं जाऊंगा। यहां तक समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दूंगा।
प्रीतम सिंह का मीडिया को दिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमचंद अग्रवाल संसदीय कार्यमंत्री के पद पर रहने लायक नहीं है। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में जिस तरह से उनका व्यवहार रहा है, वह पद के अनुरूप नहीं था। सदन में चर्चा के दौरान हर समय संशय खो देते हैं। भाजपा को सोचना चाहिए था कि संसदीय कार्य मंत्री बना रहे हैं। सदन के साथ कार्यमंत्रणा बैठक में भी उनका स्वभाव पद के अनुरूप नहीं रहता है। गंगा किनारे पूजा अर्चना करने से पाप नहीं धूल जाते हैं। उन्हें गंगा मैया से सद्बुद्धि देने की कामना करनी चाहिए
राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायक सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए विरोध कर रहे थे। संसदीय कार्यमंत्री ने सदन से बाहर जाकर कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट पर सदन में शराब पीकर आने का आरोप लगाया। इससे मामले ने तूल पकड़ा। प्रीतम ने कहा, कमजोर भू-कानून भाजपा सरकार का षड़यंत्र है। ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार जिले में जमीन खरीदने की खुली छूट दी गई। जिससे पलायन को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में विधानसभा सीटों का परिसीमन पर भू-कानून के कुप्रभाव का असर दिखाई देगा