जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों के आरक्षण की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम प्रधान, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र हेतु आरक्षण की अनन्तिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं तहसीलदारों को त्रिस्तरीय पंचायतों के पदों का आरक्षण की अनन्तिम सूची को अपने कार्यालयों में आम नागरिकों के अवलोकन हेतु सूचना पट पर चस्पा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीडीओ को अनन्तिम प्रकाशन पर 27 एवं 28 अगस्त तक जन सामान्य से आपत्तियां प्राप्त कर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here