दून अस्पताल की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी महिला सुरक्षाकर्मी पकड़ी, दो दिन से कर रही थी ड्यूटी
दून अस्पताल के वार्ड नंबर-12 में दो दिन से ड्यूटी कर रही फर्जी महिला सुरक्षाकर्मी की बात सामने आई। तथाकथित महिला सुरक्षाकर्मी से दून चौकी पुलिस ने भी पूंछताछ की।
दून अस्पताल की ओपीडी में सुबह के समय एक महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्रेस में टहल रही थी। वहां पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को महिला पर शक हुआ। इसके बाद उसको रोककर पूछताछ की तो पता चला महिला फर्जी सुरक्षा कर्मी है। सुरक्षा कर्मियों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने पूछताछ के बाद महिला को दून चौकी के पुलिस कर्मियों को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक महिला पिछले दो दिनों अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम कर रही थी। महिला ने इन दो दिनों तक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में ड्यूटी की है।
अस्पताल में भर्ती बच्चों को महिला से हो सकता था खतरा
अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में फर्जी गार्ड बनकर घूम रही महिला का मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद अधिकारी अलर्ट हो गए है। चूंकि यह मामला अस्पताल की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, ऐसे में इसे गंभीरता से लिया गया है। महिला से पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। सभी सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। -डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक, दून अस्पताल