जिला प्रशासन के अधिकारियों के मूवमेंट की जानकारी न देने पर कार्रवाई की बात आ रही सामने

देहरादून जिला प्रशासन के जिन अधिकारियों ने बीती देर रात रोमियो लेन और सर्किल बार में छापा मारा, पुलिस ने उनके गनर वापस ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि गनर ने पुलिस को अधिकारियों के मूवमेंट की जानकारी नहीं दी, जिस कारण यह कार्रवाई की गई। हालांकि, प्रशासन की यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय थी। जिस कारण किसी भी तीसरे पक्ष को सूचना लीक करना सरकारी सेवा में बाधा माना जाता।

जिला प्रशासन की छापेमारी के बाद राजपुर रोड के रोमियो लेन और सर्किल बार को सील कर दिया गया। हालांकि, इसके साथ एक कार्रवाई से छापा मारने वाले अधिकारियों को भी गुजरना पड़ा। पुलिस ने छापेमारी में शामिल अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी चकराता, उपजिलाधिकारी सदर समेत अन्य सभी अधिकारियों के गनर वापस ले लिए। इससे पुलिस और प्रशासन के बीच तनातनी की नौबत भी पैदा हो सकती है।

दरअसल, छापेमारी के बाद प्रशासन के अधिकारियों को पुलिस आदि के कई उच्चाधिकारियों के कॉल आने लगे थे। इसके बाद भी कार्रवाई जारी रही और प्रशासन ने अपना काम पूरा किया। दूसरी तरफ इस कार्रवाई की पूर्व सूचना न दिया जाना कई अफसरों और प्रभावशाली व्यक्तियों को नागवार गुजरा है। उन्हें पूर्व सूचना न मिलने की दूर दूर तक उम्मीद नहीं थी।

चूंकि, गनर के रूप में तैनात कर्मी पुलिस विभाग से हैं, तो पुलिस ने उन्हें आसानी से वापस बुला लिया। अफसरों को उम्मीद थी कि गनर पुलिस के ही कर्मचारी हैं और वह प्रशासन के अधिकारियों की खबर हर हाल में मुहैया करा देंगे। जब ऐसा होता नहीं दिखा किसी और तरीके से गनर वापसी की कार्रवाई करा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here