मखमली घास और फूलों के बीच चांचणी, झुमेलो, चौंफुला की शानदार प्रस्तुति..
चमोली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवाल ब्लाॅक में स्थित वेदनी बुग्याल में वाण, कुलिंग, बलाण, मुंदोली, बांक के सैकड़ों ग्रामीण जन्माष्टमी मनाने वेदनी बुग्याल पहुंचे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कैलवाविनायक में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और वापस के दौरान वेदनी में मखमली घास के बुग्याल में पारम्परिक परिधान में झुमेलो, चौंफुला, चांचणी लगाकर मन को मोहा। ग्रामीण इस बार वेदनी बुग्याल में खिले अनगिनत फूलों से अभिभूत नजर आये। वेदनी में 20 साल बाद खिले हैं ऐसे फूल। कुलिंग गांव के भुवन बिष्ट, महिपत सिंह दानू का कहना है कि हम हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वेदनी बुग्याल पहुंचते हैं लेकिन इस बार वेदनी बुग्याल में खिले अनगिनत फूलों नें वेदनी बुग्याल की सुंदरता पर चार चाँद लगा दिए हैं। वहीं वाण गांव के हीरा सिंह गढ़वाली, बलवंत सिंह बिष्ट और सुरेन्द्र सिंह बिष्ट नें कहा की इस बार वेदनी बुग्याल में खिले अनगिनत फूलों को देखने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण यहाँ पहुंचे, जो वेदनी बुग्याल को देखकर बेहद खुश नजर आये।