दीपक भारद्वाज
सितारगंज। जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर नीरज खैरवाल के निर्देशानुसार सितारगंज उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने सभी विभागों के साथ बैठक कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और आयुष्मान जैसी योजनाओ की समीक्षा की। जिसमे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी व् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनय यादव सहित बाल विकास अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपजिलाधिकारी ने जच्चा बच्चा स्वास्थ्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की बात कही। उनका कहना था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक टीम का गठन किया गया है जो बेटियों की सुरक्षा के साथ उनकी पढ़ाई आदि को लेकर उनके अभिभावकों को प्रेरित करेगी।साथ ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की सर्वे के दौरान पाया गया सितारगंज खंड के ग्राम बघौरी और खुँसरा में सबसे ज्यादा कन्यायें अशिक्षित है। वहीँ बाल विकास अधिकारी ने बताया की घरेलु हिंसा के मुख्य कारण बेटियों का कम उम्र में विवाह और उनका अशिक्षित होना पाया गया है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा आगामी 30 अप्रैल को लागू होने जा रही आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए डॉ विनय यादव ने बताया आयुष्मान योजना के तहत 125 गाँव के 13397 परिवारों को चिन्हित किया गया है जिनको केंद्र सरकार द्वारा 5-5 लाख की स्वास्थ्य सेवायेँ चिन्हित अस्पतालों में मुफ्त प्रदान की जायेगी।