स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने सितारगंज ब्लाक के गुरुग्राम में वर्ष 2012 से 2015 के बीच बने 530 राशन कार्डो को बनाने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में तहरीर दी!इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है!जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य के अनुसार गरुग्राम के तत्कालीन उप ग्राम प्रधान सुकुमार मंडल ने डीएम से गरुग्राम में कल्याणी सरकार व संजीव महलदार की सस्ता गल्ला की दुकानों में फर्जी राशनकार्ड बनाये जाने की शिकायत की थी!जाच टीम ने दोनो विक्रेताओं के 530 राशनकार्ड फर्जी मिलने पर निरस्त कर दिए थे।
राशन विक्रेताओं ने ग्रामसभा में नही रहने वाले लोगो के नाम से कार्ड बनाकर राशन वितरण दर्शया था!जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सितारगंज की 3 जुलाई 2015 की जांच रिपोर्ट एवम संयुक्त जाच आख्या 23 जुलाई 2015 के आधार पर फर्जी पाये गए एपीएल ,वीपीएल राशनकार्ड जारी करने वाले संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के तहरीर दी !पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है !जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पे मुकदमा दर्ज हो गया है इसके अलावा सस्ता गल्ला विक्रताओं के वसूली की कार्यवाही की जाएगी!

 

बाईट- लीला धामी पूर्ति निरीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here