आजादी के 73साल बाद सीमांत चमोली जिले में संचार कि आश जगी है भारत चीन सीमा
के लोगों की 73साल की मांग अब पूरी होने वाली है नीति घाटी के दर्जनों गांवों
में जल्दी ही मोबाइल की घंटी बजने जा रही है

भारत चीन सीमा पर लगे हुए कुछ गांवों को संचार माध्यम से जोड़ा जा सकता है इस
बयान को अनिल बलूनी देश की संसद में दे चुके
हैं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट ने बताया कि वह बहुत जल्दी ही रविशंकर प्रसाद ने नीति घाटी में विशेष रूप से संचार व्यवस्था को दुरस्त करने की बात करने के लिए उनसे एक मुलाकात करेंगे
घाटी के लोगों की वर्षों की पुरानी मांग पूरी होने जा रही है इस बात की जानकारी देते हुए बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का कहना है कि दूर संचार मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्दी सीमाओं पर मोबाइल सेवा उपलब्ध
कराई जाएगी ताकि सेना के जवानों को भी संचार सेवा में कोई दिक्कत ना हो और वह
अपने घर परिवार के साथ जुड़े रहे

वही इस खबर से स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी जा रही है कुछ लोगों का कहना है
कि हमारी वर्षों की मांग जब पूरी हो जाएगी तो इससे काफी परेशानी कम होगी नीति
घाटी के लोगों का कहना है कि संचार यहां की सबसे बड़ी समस्या है और अगर केंद्र
की मोदी सरकार इसे पूरा कर देती है तो फिर घाटी में अनेक चीजों की समस्या दूर
हो जाएगी

गांव के शंकर सिंह राणा का कहना है कि मोदी सरकार ने वर्तमान समय में वह काम
किया है जो देश में पिछले 66- 67 सालों से नहीं हो पाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here