जोशीमठ में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में बारिश से आहाकार मचा हुआ है नदी नाले सभी उफान पर है लोगों नालों को पार करते समय जान हथेली पर रख रहे है चारों तरफ जल सैलाब दिखाई दे रहा है सड़कों पर मलबे के ढेर और पानी का सैलाब है इन्हीं में छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे हैं बात करें तो बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है आगे से बीआरओ की जेसीबी मशीन चल रही है और पीछे पीछे वाहन चल रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं वहीं भारी बारिश के बाद जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी के स्विच यार्ड में पानी जाने से परियोजना को भी करोड़ोंों का नुकसान हुआ है तो खनोटी नाले में कल रात को तेज बारिश से पानी बढ़ने से 3 दुकानें बह गई जिसमें दुकानदारों को हज़ारों का नुक़सान हुआ है
जोशीमठ में लगातार बारिश से बिगड़ते हालात
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...