बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने आज लामबगड़ का दौरा किया इस दौरान उन्होंने पूरी स्लाइड का निरीक्षण करते हुए एनएच अधिकारी से चल रहे कार्य की जानकारी भी हासिल की विधायक ने कहा कि स्लाइड पर ट्रीटमेंट का जो काम चल रहा है वह ऑल वेदर रोड के तहत नहीं किया जा रहा है बल्कि 2013 की आपदा में लामबगड़ को हुए नुकसान का ट्रीटमेंट कार्य किया जा रहा है इसलिए इस पर पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा जो रोक लगाई गई है यह गलत है भट्ट ने कहा कि वे पर्यावरण मंत्रालय और भारत सरकार से इस स्लाइड पर निर्माण कार्य की जो रोक लगी है उसको हटाने के लिए वार्ता करेंगे इस दौरान लामबगड़ गांव की महिलाओं ने महेंद्र भट्ट से शिकायत करते हुए उनका घेराव भी किया और कहा कि अगर स्लाइड जल्द से जल्द ठीक नहीं होता है तो वह आंदोलन करेंगे महिलाओं ने कहा कि उनके स्कूली बच्चे और आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि वह सरकार से वार्ता करके इस पूरे मामले का जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे इस अवसर पर मनसा देवी, भगवती देवी सीता देवी, युवक मंगल दल और महिला मंगल विधायक से शिकायत सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी जी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशोर सिंह पवार भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री कुलदीप सिंह नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी नगर महामंत्री रितेश चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं व भगवती प्रसाद मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे
बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने आज लामबगड़ का किया दौरा
- Advertisement -
EDITOR PICKS
राज्य में संविदा व अन्य सामान्य श्रमिकों को ईएसआई कवरेज दिए...
Web Editor - 0
राज्य में संविदा व अन्य सामान्य श्रमिकों को ईएसआई कवरेज दिए जाने की कार्यवाही की धीमी प्रक्रिया पर मुख्य सचिव की सख्ती
मुख्य...