स्पा सेंटरो पर पुलिस की छापेमारी, ठोका जुर्माना

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी और काठगोदाम के विभिन्न स्पा सेंटरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कई स्पा सेंटरों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कुल ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया।

स्पा सेंटरों पर कार्रवाई

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र

Cloud 9 Spa Center, Health Club Spa

Center, Angelic Unisex Salon & Spa Center इन सेंटरों में ग्राहकों के रजिस्टर में आवश्यक विवरण न होने, ग्राहक की आईडी का सत्यापन न किए जाने और कर्मचारियों के सत्यापन की कमी पाई गई। तीनों सेंटरों पर धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।

काठगोदाम क्षेत्र

The Thai Unisex Spa Centre इस सेंटर में वर्करों के सत्यापन की कमी, मसाज सर्टिफिकेट की नदारदी और विजिटर रजिस्टर में पूर्ण विवरण का अभाव पाया गया। इस सेंटर पर भी ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस टीम की कार्रवाई: यह कार्यवाही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा की गई, जिसमें उ0नि0 मन्जू ज्याला और हे0का0 गीता कोठारी की टीम शामिल रही। इस औचक निरीक्षण के दौरान, स्पा सेंटरों में अनियमितताओं का खुलासा करते हुए नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here