देहरादून ,रायपुर थानों रोड पर रोज़ गाढ़ी से टकरा कर मवेशी मार रहे है डिप्लोपमेंट होना अच्छी बात है उससे किसी का जान का नुकसान हो तो क्या मत राह जाता है चाहे इंसान हो या जानवर ।

रायपुर थानों रोड पर रोज़ ही कोई न कोई जानवर गाड़ी से टकरा कर मार जाता है स्तानीय लोग को कोशिश करते है मदद करने की पर कोई ऐसी व्यवस्ता ही नही है जो एक्सीडेंट हुए जानवर का उपचार हो सके, शासन प्रसासन से कोई व्यवस्ता या मद्दद नही मिलती एक्सीडेंट हुए जानवर को वही मारने के लिए छोड़ना पड़ता है हमारा देश 21वी सदी में है जहाँ इंसान के लिये कोई किमत नही वहाँ जानवरो के लिए क्या होगी।

काम से कम पुलिस को स्पीड लिमिट कर देनी चाहिए ताकि रफ्तार के नशे में गाड़ी चलने वाले लोग किसी जानवर या इंसान को देख सकें। शासन प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी ही पड़गी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here