स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सितारगंज का आज भाजपा दर्जा राज्यमंत्री नरेश बंशल ने पहुँच कर किया निरीक्षण। उनका कहना था कि हर ब्लॉक में मेरे द्वारा जाकर प्रथमिक विद्यालयो का पुर्न उद्धार को लेकर किया जा रहा है निरीक्षण।पहले से काफी हुआ है सुधार प्राथमिक विद्यालयों का।विधालय में बजाज कंपनी द्वारा किया जा रहा सहरानीय कार्य।

आज दर्जा राज्यमंत्री नरेश बंशल प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सितारगंज पहुँचे उनके साथ स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा भी रहे। उनका कहना था कि मै लगातार पुनर्वास पर हूँ। मेरे द्वारा हर ब्लॉक में जाकर प्राथमिक विद्यालयों का पुर्नउद्धार को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर प्राथमिक विधालयो के पुर्न उद्धार को लेकर सितारगंज में भी निरीक्षण किया गया। जिसमें बजाज कंपनी द्वारा विद्यालय के विकास के लिए कार्य कराए जा रहे है। कंपनी के प्रतिनिधि से भी बातचीत की गई है। ड्रेश कॉपी किताबो के साथ ही मिडडे मील में दिए जा रहे भोजन के बारे में भी जानकारी ली गयी।कंपनी द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है । इधर मेरे साथ विधायक जी भी आये है उनके द्वारा भी एक टीन सेट विद्यालय को विधायक निधि से दिया गया है।प्राथमिक विधालयो के विकास के लिए उत्तराखंड में विधायकों द्वारा भी पुनर्वास के लिए अच्छे कदम उठाए जा रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here