मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर गली नंबर 20 में पानी में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।जिससे परिवार मैं मातम का माहौल है और बच्ची के परिवार का रो रो कर बुराहाल है।दरअसल घर के पास खाली पड़े प्लाट में पानी भरा हुआ था वही डेढ़ साल बच्ची खेलते खेलते पानी में गिर गई।। जिसकी तलाश परिजनों ने कई घंटों की तलाश के बाद जब किसी की नजर तालाब में पड़ी तो बच्ची पड़ी मिली जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कॉलोनी वासियों में प्लाट मालिक और नेताओं के खिलाफ भारी रोष है।उन्होंने चेवानी दी जब तक पानी निकासी का कोई समाधान नहीं हुआ तो वो वोट का बहिष्कार भी किया जाएगा।