हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह गंगा स्नान करते समय गुजरात के दो बच्चे गंगा में डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को अचेत अवस्था में गंगा से बाहर निकाल लिया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस के अनुसार, विपुल भाई पवार निवासी ग्राम बाजीपुरा थाना वलोड जिला तापी गुजरात अपने परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए आए थे। बुधवार को परमार्थ घाट के समीप संतमत घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी बीच अचानक विपुल भाई की बेटी प्रत्यूषा (13), बेटा दर्श (6) गंगा की तेज बहाव में बहने लगे। बच्चों को बहता देख परिवार ने शोर मचा दिया। इसके बाद परिवार के साथ ही घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। दोनों बहकर लापता हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंची। जल पुलिस की टीम के साथ सर्च अभियान शुरू किया गया। कुछ देर बाद ठोकर नंबर-13 के पास पानी से बेसुध अवस्था में दोनों मासूमों को बाहर निकालकर तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवया गया।

जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पंचनामा भरकर मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। परिवार दो दिन पहले ही हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here