महिविधालय की भूमि पर अतिक्रमण का कर रहे विरोध। श्रीदेव सुमन केम्पस का लगा बोर्ड । 2साल बाद भी बोर्ड के अलावा कुछ नही मिला विद्यालय को।
श्रीदेव सुमन कैम्पस गोपेश्वर मे पिछले कई दिनो से चला आ रहा आंदोलन अचनाक उस वक्त उग्र हो गया जब छात्रों ने श्रीदेव सुमन केम्पस का बोर्ड हटा दिया। वही
लाईब्रेरी मे किताबो व टीचर्स की भारी कमी है जिससे छात्रो का भविष्य अंधकार हो गया है छात्र नेताओ के छत पर चढते ही अन्य छात्र नारे बाजी करते हुये सडक पर बैठ गये और धरना देने लगे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए और श्रीदेव सुमन केम्पस को यथार्थ रूप में लाया जाए। इस तरह से पहाड़ के युवाओं को बेवकूफ बनाना बन्द किया जाय वरना छात्र इससे भी उग्र आंदोलन करेगे ओर जिसका पूरी तरह से प्रशांसन जिम्मेदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here