देहरादून। गत 26 अप्रैल की रात को राजीव जुयाल मार्ग पटेलनगर में सड़क के किनारे मिली महिला की डेड बाडी मिली थी। घटनास्थल पर जांच करने पर थाना पटेलनगर पुलिस को उक्त महिला की हत्या होना प्रतीत हुआ। जिस पर थाना पटेनगर पर मु0अ0सं0 187/18 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना पटेलनगर पुलिस ने मृतक महिला की पहचान ज्योति पत्नी प्रवीण कुमार निवासी शिवनगर कालोनी कावंली रोड देहरादून के रूप मे हुई, घटनास्थल के पास की छानबीन करने पर उक्त घटना में एक व्यक्ति प्रवीण यादव का नाम प्रकाश में आया जिस पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा प्रवीण से सख्ती से पूछताछ कि तो प्रवीण द्वारा बताया गया। उसकी दो पत्नी है, कचन जो कि बिहार में रहती है। पूनम जोकि पटेलनगर क्षेत्र मे प्रवीण के साथ रहती थी। इसके अलावा प्रवीण द्वारा बताया गया कि उसके ज्योति से अवैध सम्बन्ध थे व जोकि उस पर अक्सर शादी करने का दबाव बनाती थी। व उस दिन भी प्रवीण से मिलने आयी थी व झगड़ा करने लगी, जिसकी हत्या प्रवीण द्वारा गला दबाकर कर दी गयी। जिस पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा प्रवीण व हत्या में सम्मिलित उसकी दूसरी पत्नी पूनम को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा गया है।