उत्तराखंड – रविवार को प्रदेश में मौसम बदला, चकराता के लोखंडी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई वही जनपद उत्तरकाशी में मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, गंगोत्री यमुनोत्री सहित आसपास की ऊँची चोटियों व हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली! जिससे निचली घाटियों में ठंड बढ़ गईं है! जबकि यमुनोत्री सहित आसपास के क्षेत्र में देर शाम को हल्की बर्फबारी हुई! जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ गईं है,जिसके कारण गरुड़ गंगा व झरनो का पानी जम गया है! रविवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली तो हर्षिल घाटी सहित गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई, यमुनोत्री धाम में बादलों के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ गईं है! सर्द हवाओं के कारण जनपद के निचले हिस्सों में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है! देर शाम के समय में श्री गंगोत्री धाम एवं हर्षिल क्षेत्र अंतर्गत हल्की से हल्की बर्फबारी हो रही है तथा श्री यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गईं है एवं जनपद के अन्य सभी क्षेत्र अंतर्गत बादल लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here