जोशीमठ ब्लॉक की मोनिका ने हल्द्वानी में आयोजित फैशन प्रतियोगिता में सुपर मॉडल का खिताब जीत लिया है। प्रतियोगिता का आयोजन अतित्व इंटरटेनमेंट की ओर से 3 जुलाई को हल्द्वानी में किया गया था। जिसमें प्रतिभाग कर मोनिका सेमवाल ने भोटिया परिधान में अपनी क्षेत्रीय संस्कृति का प्रदर्शन किया। जिसके लिये चयन कमेटी की ओर से उन्हें प्रतियोगिता में सुपर मॉडल चुना गया।
जोशीमठ निवासी सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल की पुत्री मोनिका का विवाह 2014 में चंड़ीगढ निवासी अमित शर्मा के साथ हुआ था। लेकिन मोनिका के चड़ीगढ में विवाह होने के बाद भी अपने जनपद और क्षेत्र की संस्कृति के प्रतिलगाव ने उन्हें मॉडलिंग के जरिये चमोली के परिधानों और संस्कृति को पहचान दिलाने की राह दिखाई। जिसके चलते उन्होंने मॉडलिंग का काम शुरु किया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम मे देशभर की 22 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें सभी की ओर से अपने क्षेत्र और राज्यों के परिधान का प्रदर्शन किया गया। लेकिन यहां चयन समिति और प्रतिभागियों द्वारा चमोली के भोटिया परिधान को खूब सराहा गया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मौक मिलता है तो वे चमोली सांस्कृति विरासत और परिधानों को देश के बड़े मंचों तक ले जाना चाहती हैं।