पुलिस महकमे के लिए बड़ी खबर !!

1995 बैच के IPS अधिकारी ADG दीपम सेठ अपनी प्रतिनियुक्ति बीच मे छोड़ वापस उत्तराखंड आ रहे हैं !!

प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए पत्र पर अब गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है जिसके अब कई मायने निकाले जा रहे हैं !!

बता दें कि जनवरी 2025 में दीपम सेठ DG रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे

देहरादून। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अतिरिक्त महानिदेशक दीपम सेठ अपने मूल कैडर उत्तराखण्ड लौट रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ को मौजूदा कार्यकाल खत्म होने से पहले ही तात्कालिक प्रभाव से उत्तराखण्ड के लिए रिलीव कर दिया है।

यह आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय में उपसचिव संजीव कुमार की ओर से जारी किया गया। 23 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कयास तेज हो गए हैं।

मौजूदा समय में यूपी कैडर के अभिनव कुमार प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। सीएम धामी की विशेष पसंद अभिनव कुमार 30 नवंबर 2023 में कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। राज्य गठन से पहले से ही अभिनव कुमार उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है।

आईपीएस दीपम सेठ के नये स्थायी डीजीपी बनने पर सीएम धामी आईपीएस अभिनव कुमार को पूर्व की तरह शासन की अहम कुर्सी सौंप सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here